अजमेर, 5 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत शुक्रवार को शाम बजरंगगढ़ चौराहा पर दीपदान आयोजित कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आमजन को आगामी 29 अप्रेल को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई।
जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दीपदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। स्वीप के लिए जिले के शुभंकर पक्षी खरमोर के माध्यम से आमजन से मतदान अवश्य करने की अपील की गई। इस अवसर पर श्री अशोक शर्मा द्वारा आकर्षक खरमोर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मतदान जागरूकता से जुड़े अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। उन्हें मतदान अवश्य करने की सीख दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। आमजन ने आगामी 29 अप्रेल को मतदान अवश्य करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की शपथ ली। इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, श्री अजय गुप्ता, श्रीमती दर्शना शर्मा श्रीमती संतोष राठौड़, सहित अन्य अधिकारी व आमजन उपस्थित थे।
जनता के लिए हर समय खुले है द्वार- जिला कलक्टर
अजमेर, 5 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा है कि कलक्ट्रेट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए उनके द्वार सदैव खुले है।
जिला कलक्टर ने बताया कि शुक्रवार को पुष्कर के स्थानीय नागरिक उनकी समस्या लेकर आये थे। इस दौरान वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ चर्चा कर रहे थे तथा उन्हें जिले में एसएसटी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दे रहे थे। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर भिजवायी जानी थी। इसी दौरान पुष्कर से आये प्रतिनिधि मंडल को इंतजार करने के लिए कहा गया। जिस पर पुष्कर के स्थानीय नागरिक नाराज होकर चले गये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निर्वाचन का कार्य प्राथमिकता है। फिर भी जनता के लिए उनके द्वार सदैव खुले है। किसी भी प्रतिनिधि मण्डल द्वारा ज्ञापन लेकर आने पर वे उसे लेते है।