चेटीचण्ड मेले में मतदान की शपथ

ब्यावर दिनांक 06.04.2019 को सिंधी समाज (ट्रस्ट मण्डल) सुन्दर नगर ब्यावर द्वारा आयोजित झूलेलाल मेले में ‘‘सभी सिंधी भाउरू ऐं भेनरून खे चेटीचण्ड ज्यूं किरोड़-किरोड़ वाधाइयूं’’ देते हुए स्वीप टीम ब्यवार ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् लोक सभा चुनाव 2019 में शत्-प्रतिषत मतदान के लक्ष्य को लेकर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी (एस0डी0ओ0) ब्यावर (103) के निर्देषानुसार स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री शलभ टंडन के सानिध्य में कार्तिकेय गार्डन में मतदाता जागरूकता हेतु मतदाताओं ने आर्ट सेल्फी जोन ‘‘वचन मतदाता का’’ में फोटो (सेल्फी) खींचकर लुत्फ उठाया एवं स्वीप टीम द्वारा किड्ज सेल्फी जोन में बच्चों ने तरह-तरह के मुखोटें पहनकर अपने मम्मी-पापा एवं वयस्क मतदाताओं को वोट किसी को भी दो, पर वोट जरूर दो का संदेष दिया। इस दौरान स्वीप टीम के सदस्य श्री कल्याण मल सोनेल ने 29 अप्रैल के दिन होने वाले मतदान दिवस पर 11 फोटोयुक्त अभिलेखों में से किसी भी एक अभिलेख के द्वारा अपनी पहचान सुनिष्चित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा मेले में सभी मतदाताओं को शत्-प्रतिषत मतदान देने की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में स्वीप टीम के श्री कल्याण मल सोनेल, नरेन्द्र सिंह, विजय सिंह, बी.एल.ओ., मेला समिति के संयोजक दयालदास गुरनानी, झूलेलाल युवा मण्डल के अध्यक्ष व सचिव श्री एच.के. आनन्दानी, लक्ष्मण राखानी, श्री भगवान वरियानी, श्री केषव कांजानी, कमल चंचलानी, श्रीमति गीता इछवानी, लता गगरानी आदि ने भाग लिया।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एस.डी.ओ.) ब्यावर (103)

error: Content is protected !!