अजमेर मंडल ने कारखाना सहित जीती 10 महाप्रबंधक शील्ड

अजमेर मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष के कुल 10 शील्ड का विजेता बना है । अजमेर मंडल ने केरिज कारखाना सहित 7 स्वतंत्र तथा 3 संयुक्त रूप से महाप्रबंधक शील्ड पर कब्ज़ा जमाया है | उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 11.4.2019 को अरावली सभागृह गणपति नगर जयपुर में 64 वां रेल सप्ताह समारोह मनाया जायेगा । जिसमे महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री राजेश तिवारी उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्डें व अधिकारिओं और कर्मचारिओं को व्यक्तिगत और सामूहिक पुरस्कार प्रदान करेंगे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप मंडल के शील्ड विजेता शाखा अधिकारियों के साथ मंडल द्वारा जीती गई शील्ड माननीय महाप्रबंधक महोदय से ग्रहण करेंगे । इस अवसर पर अजमेर मंडल के कुल 27 अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा जिनमे 16 व्यक्तिगत पुरस्कार व 02 सामूहिक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे । समारोह में कुल 33 शील्ड प्रदान की जाएँगी ।

अजमेर मण्डल द्वारा जीती शील्डें-
1. सूचना प्रोद्योगिकी शील्ड (जयपुर मंडल के साथ संयुक्त)
2. वाणिज्य – यात्री सुविधा व सफाई (बड़ा स्टेशन) शील्ड – भीलवाड़ा
3. बिजली – सर्वश्रेष्ठ डीजल मरम्मत शील्ड – (आबू रोड़)
4. बिजली – सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशलता शील्ड
5. यांत्रिक-पर्यावरण प्रबंधन शील्ड
6. चिकित्सा –व्यापक स्वास्थ्य देखभाल शील्ड
7. भंडार डिपो शील्ड – केरिज (अजमेर )
8. दूरसंचार शील्ड (जोधपुर मंडल के साथ संयुक्त)
9. नवाचार शील्ड
10. राजभाषा शील्ड(जयपुर मंडल के साथ संयुक्त)

मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजेश कुमार कश्यप ने सभी शील्ड विजेता विभागों व महाप्रबंधक पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि शील्ड विजेता विभागों और महाप्रबंधक पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी और कर्मचारिओं ने रेल सेवा के प्रति उनकी मेहनत, लगन व कार्यकुशलता के फलस्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त की है।

वरि.जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर

error: Content is protected !!