राष्ट्रीय पुस्तक मेेले में अभिनव प्रकाशन स्टाल लगाएगा

राष्ट्रीय पुस्तक मेेले में अभिनव प्रकाशन, अजमेर द्वारा स्टाल लगाई जायेगी जिसमें हिन्दी एवं अंग्रेजी में सभी प्रकार की पुस्तकें यथा स्टोरी बुक्स, एनसाइक्लोपीड़ियाँ, सभी विषयांे की पुस्तकें, ड्राईंग एवं पेंटिंग, व्यक्तित्व विकास, योगा, स्वास्थ्य, एन.बी.टी. साहित्य अकादमी की चर्चित पुस्तकें प्रदर्शित की जायेगी। पुस्तक मेेले में लेखकों से मिलिए एवं पुस्तकांे के लोकापर्ण भी हांेगे।

अनिल गोयल
मो.:9460900527,
9660111549

error: Content is protected !!