वाल्मिकी मेहतर समाज द्वारा दिनांक आगामी 19 मई 2019 रविवार को द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष मदनलाल ढेनवाल ने बताया कि जिसके तहत दिनांक 14 अप्रैल रविवार को सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति ट्राम्बे स्थित नवल मन्दिर पर प्रातः 10ः00 बजे वाल्मिकी मेहतर समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा पीले चावल की रस्म का कार्यक्रम कराने जा रही है। इस पीले चावल कार्यक्रम में समस्त बस्तीवासी पंच पटेल चौधरी मौजूद रहेगे।
महामंत्री मुकेष ढेनवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है व अधिक से अधिक जोड़े जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है व इस सामूहित विवाह सम्मेलन हेतु विवाह पंजीयन चालू है।