अजमेर ! अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रिजु झुनझुनवालाक़े भाई श्री ऋषभ झुनझुनवाला ने आज घी मंडी मोदीयाना गली होली धडा धोबी मोहल्ला दरगाह बाजार क्षेत्र में कांग्रेस के समर्थन में जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक बिंदल शिव कुमार बंसल आईटी सेल के अध्यक्ष कपिल सारस्वत लक्ष्मी नारायण.हटुका राजकुमार गर्ग कमल गगवाल राजेंद्र विजय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
