खानाबदोश महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

दिनांक 17 अप्रैल 2019 अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा नोसर घाटी व कोटरा कच्ची बस्ती में खानाबदोश महिलाओ को उनके मासिक धर्म व मातृ स्वच्छता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे 65 महिलाओ ने इस कार्यक्रम भाग लिया जिसमे उनके मासिक धर्म व मातृ, स्वच्छता को लेकर चर्चा की गयी साथ ही उनको नि:शुल्क
130 सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया कार्यशाला के दौरान सन्दर्भ प्रशिक्षक चंदू गोस्वामी ने बताया कि कपड़े की साफ-सफाई और पीरियड्‌स के दौरान हाइजीन का ख्याल ना रखने के कारण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, ल्यूकोरिया और यूरिन इंफ्केशन जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं व महिलाओं की सुरक्षा और महावारी में हाइजीन को लेकर सेनेटरी नैपकिन के बारे में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा(दीपक) के अनुसार संस्था महिलाओ के उनके स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर समय समय इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कर रही है जिससे महिलाए उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो इस कार्यक्रम में खानाबदोश महिलाओ को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है व सैनेटरी नैपकिन की उपयोगिता के विषय में भी जानकारी दी जा रही है।
इस कार्यक्रम के अतेर्गत संस्था कार्यकर्ता मंजू मेघवंशी का योगदान सहरानीय रहा

error: Content is protected !!