कुरान हिफ़्ज़ करनें पर दस्तार बन्दी कर सर्टिफिकेट दिया गया

मदरसे के बच्चों को कुरान हिफ़्ज़ करनें पर दरगाह कमेटी की जानिब से दरगाह के महफ़िल खाने में दस्तार बन्दी कर सर्टिफिकेट भी दिया गया

हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का इंतेज़ाम संभालने वाली दरगाह कमेटी के ज़ेरे निगरानी मदरसा दारुल उलूम में बच्चों को कुरान पढ़ाया जाता है।मदरसे के तालिबे इल्मों में से बच्चों को कुरान हिफ़्ज़ भी कराया जाता है।
हर साल शाहबान महीने में इन हाफिजों की दस्तारबंदी की जाती है।
इस बार 4 हाफिजों की दरगाह कमेटी की जानिब से दरगाह के महफ़िल खाने में दस्तार बन्दी कर सर्टिफिकेट भी दिया गया।
प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरान से की गई।
मौलाना मेहंदी मियां ने तकरीर की ओर हाफिजों की हौसला अफजाई की।
इस मौके पर दरगाह कमेटी के मेम्बरान,जायरीने ख्वाजा भी मौजूद थे

error: Content is protected !!