कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त अजमेर के पर्यवेक्षक नेकचन्द पांडे ने रविवार को कानपुर से अजमेर पहुंच कर अजमेर के कांग्रेसियों की नब्ज टटोली। इस दौरान कांग्रंसजन, जिनमें वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी शामिल थे, सभी अनुशासन के साथ सर्किट हाऊस के बाहर लाईन से हाथ में पुष्प हार लिये अपनी बारी का इन्तजार करते दिखे। सर्किट हाऊस पर नेकचन्द ने कांग्रेस के नेताओं से अजमेर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस और स्थानीय संासद सचिन पायलट की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सुबह से ही सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 4 के बाहर हाथों में माला लिये कांग्रेसजन अपनी अपनी बारी का इन्तजार करते दिखे। इनमें यूआईटी चेयरमेन नरेन शाहनी भगत, मेयर कमल बाकालिया, शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद व पदाधिकारी मौजूद रहे। पुरे प्रवास के दौरान पर्यवेक्षक नेकचन्द पाण्डे ने मीडिया से दूरी बनाये रखी।
error: Content is protected !!