हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया

केकड़ी 19 अप्रैल।
हनुमान जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर क्षेत्र के प्रानहेड़ा बालाजी,केकडाधिश बालाजी ,अजमेर रोड़ स्थित पवनसुत हनुमान मंदिर,पंचमुखी बालाजी,छापर के बालाजी,खिड़की के बालाजी सहित हनुमान मन्दिरो में आकर्षक सज्जा की गई व हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई,पुरानी केकड़ी स्थित खिड़की के बल जी के हुनमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात्रि को सामूहिक सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओ ने हर्षोल्लास से हिस्सा लिया व एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां इसमें दी गई,शुक्रवार को जय हनुमान अखाड़ा व पवनसुत हनुमान अखाड़ा के द्वारा भव्य हनुमान शोभायात्रा नगर में निकाली गई जो चारभुजा मंदिर से प्रारम्भ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देबगांव गेट पर सम्पन्न हुई,शोभायात्रा में हनुमान जी की जीवंत झांकिया सजाई गई थी व आगे आगे बेंड की धुनों पर अखाड़ेबाज अखाड़े के प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे।रास्ते मे जगह जगह श्रद्धालु हनुमान जी की आरती कर दर्शन कर रहे थे,गणेश प्याऊ के पास सरदार जी उस्ताद के प्रतिष्ठान पर अखाड़े के उस्तादों का माल्यार्पण कर व पगड़ी बंधवाकर सम्मान किया गया,इस मौके पर मुस्लिम समाज के अखाड़ो के उस्तादों का भी सम्मान किया गया और उन्होंने भी अखाड़े के प्रदर्शन कर सर्वधर्म समभाव का संदेश दीया।

error: Content is protected !!