इस सम्मेलन का औचित्य क्या है ?

23 अप्रैल, मंगलवार को लालगढिया पैलेस में आयोजित ब्राह्मण समाज के सम्मेलन की पोस्ट फेस बुक पर कुछ समाज बंधु द्वारा चलाई जा रही है। जबकि ब्राह्मण समाज को विश्वास में नही लिया गया और समाज बंधुओं को इस सम्मेलन में भ्रमित कर आमंत्रित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का औचित्य क्या है ? यह ब्राह्मण बंधु जानना चाहते हैं परंतु कोई भी आयोजक इसका संतोषजनक जवाब उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। इस सम्मेलन का औचित्य तो तब होता जब चुनावी मैदान में कोई ब्राह्मण प्रत्याशी होता और हम उसके पक्ष में अपील जारी करते। स्पष्ट है कि इस सम्मेलन का उद्देश्य पूर्ण ब्राह्मण समाज को भ्रमित कर इसका राजनीतिकरण करने की कुचेष्टा की जा रही है जिसका ब्राह्मण समाज पूर्णतः विरोध करता है। सवर्ण समाज को जब केंद्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के उपरांत आज दिन तक राजस्थान सरकार की कांग्रेस सरकार द्वारा अभी तक लागू नही कर के सवर्ण समाज जिसमे ब्राह्मण समाज भी शामिल है के प्रति अपनी उदासीनता दर्शायी है और फिर भी समाज को दिग्भ्रमित कर कांग्रेस के धनाड्य प्रत्याशी को खुश करने के लिए इस सम्मेलन को कांग्रेस का प्रचार स्थल बनाना ही इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य दर्शित होता है जो कदापि उचित नही है।
जबकि उचित तो ये होता कि समस्त ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को कांग्रेस प्रत्याशी से व्यक्तिगत मिलकर उनसे राजस्थान में 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण तुरंत लागू करवाने की मांग रखकर दबाव बनाना चाहिए था।

error: Content is protected !!