जिला निर्वाचन अधिकारी बने दिव्यांग मतदाता के सारथी

अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह में गुरूवार को मतदाता ट्राई साइकिल रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा दिव्यांग मतदाता यश सिंघल के सारथी बने तथा उसे पटेल मैदान से सूचना केन्द्र तक साथ लेकर आए। इस मौेके पर चुनाव पर्यवेक्षक सामान्य श्री केदार नाथ सिंह ने भी दिव्यांगों का उत्साहवर्द्धन किया।
सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरूवार को जिला प्रशासन एवं हिन्दूस्थान जिंक लिमिटेड कायड़ माइंस के संयुक्त तत्वावधान में ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। यह रैली पटेल मैदान से रवाना हुई जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी पटेल मैदान से सूचना केन्द्र तक साथ चले। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्दी लाल वैष्णव कविता बागड़ी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा राजवीर सिंह रावत के सारथी बने।
इस रैली में लोकसभा चुनाव के दिव्यांग आईकन श्री सांवरा सिंह रावत ने भी ट्राई साइकिल के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया। इस रैली में बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर, मीनू मनो विकास संस्थान चाचियावास, अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन विद्यालय कोटड़ा, शुभदा संस्थान सहित कई संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं दिव्यांग व्यक्तियों ने भाग लिया।
सूचना केन्द्र पर रैली के पहुंचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दिव्यांगजनों एवं उपस्थित नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री जय प्रकाश चारण सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दिव्यांगो ने सांस्कृतिक संध्या से दिया मतदान का संदेश
आओ हम सब अपना -अपना मतदान करें

अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत सूचना केन्द्र सभागार में दिव्यांगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
जिला प्रशासन एवं हिन्दूस्तान जिंक कायड़ माइंस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में समस्त प्रस्तुतियां दिव्यांगजनों द्वारा दी गई । इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता के साथ मतदान करने का संदेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम के लिए ओपी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा संगीत प्रदान किया गया। इस ग्रुप की खासियत है कि इसके समस्त कलाकर दिव्यांग है।
इस कार्यक्रम में सीताराम कुमावत ने आओ हम अपना -अपना मतदान करें, लोतंत्रा की मजबूती का काम करें गीत गाया, लाडली घर की बालिकाओं ने मतदान गीत करने मतदान चलो मिलकर यह तो अधिकार हमारा है के माध्यम से सबका मन मोह लिया है। बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर द्वारा समूह नृत्य, मीनू मनो विकास संस्थान चाचियावास ने समूह नृत्य छूना है आसमां, शुभदा संस्थान पे सुनो गौर से दुनिया वालों पर नृत्य एवं ज्यार्तिगमय संस्थान द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डाॅ. राकेश कटारा ने कविता तथा श्री नासीर मदनी एवं श्री हंसराज सोनी ने गजल प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में नवमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को इपिक कार्ड प्रदान किए गए। नवमतदाताओं को स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य मतदाताओं को भी प्रेरणा देकर मतदान करवाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक सामान्य श्री केदार नाथ सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्दी लाल वैष्णव, उपखण्ड अधिकारी आर्तिका शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा, स्वीप प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी श्री जय प्रकाश चारण सहित गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!