पहले मतदान फिर जलपान

अजमेर – 27 अप्रेल पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचषील नगर की बैठक श्री राधाकिषन आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी 29 अप्रेल को षत प्रतिषत करने का आव्हान किया गया। बैठक में वैषाली सिन्धी सेवा समिति के महासचिव प्रकाश जेठरा ने पंचायत के प्रयास की सराहना करते हुये सभी की भागीदारी सुनिष्चित करने के विचार रखे।
बैठक में श्रीचन्द्र मोतियाणी, गोपीचन्द पारवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने विचार प्रकट करते हुये कहा कि लोकसभा में मतदान बढानें के लिये पचंषील नगर वासियों को अधिक से अधिक सपरिवार मतदान देनें की अपील की गई। सभी ने तय किया कि पहले मतदान फिर जलपान करेगें।
सह सचिव मुकेष आहूजा ने कहा कि पंचायत की ओर से बूथ पर परिवार के साथ प्रथम मतदान करने वाले कार्यकर्ता का मन्दिर में सम्मान किया जायेगा जिससे समय पर अधिक मतदान हो सके।
पूजा तोलवाणी ने कहा कि षत प्रतिषत मतदान बने हमारी पहचान, की बात पर हमारी भागीदारी हो। बैठक में ललित चिबराणी, लक्षमणदास लख्याणी, लक्षमणदास भोजवाणी, षम्भूदयाल षुक्ला, विजय आलमचंदाणी, ईष्वर लख्याणी, लवी भारद्वाज, वंदना रामनाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

(मुकेष आहूजा)
सह सचिव
मो. 9829180332

error: Content is protected !!