अजमेर, 27 अप्रेल। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने देश में रहने वाले सभी जाति-धर्म के लोगों से अपील की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जहां-जहां मतदान होना बाकी है वहां-वहां मतदाता तेज गर्मी व धूप छांव को बर्दाश्त करते हुए देश में एक मजबूत सरकार के लिए भारी मत डालने के लिए अपने घरों से निकलकर जरुर आयें। हसन चिश्ती ने कहा कि कहीं बूढ़े-जवान और महिला ने अगर वोट डालने से चूक गये तो आगामी पांच साल के लिए हमें मजबूत सरकार और संविधान पर चलने वाली सरकार को नहीं चुन पायेंगे। पुन: मतदाताओं से अपील की है कि आगामी चुनाव में जिन राज्यों में मतदान होना है वहां भारी संख्या में मतदान होना चाहिए तभी हम एक मजबूत सरकार और देश के चहुमुंखी विकास की कल्पना कर सकते हैं। चिश्ती ने जहां-जहां चुनाव हो चुके है उन क्षेत्रों के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।