समस्त ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रहेगी

अजमेर, 01 मई। लोकसभा आम चुनाव के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय पोलोटक्निक महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए बीएसएफ, आरएसी व जिला पुलिस के जवान 24 घण्टे तैनात रहेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। तब तक यहां आने जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। केवल अधिकृत अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। साथ ही रोशनी की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

error: Content is protected !!