– सुभाष उद्यान की तरह सुबह 9 बजे तक निःशुल्क रहे प्रवेश
– पुरातत्व विभाग के फैसले का विरोध, उच्चाधिकारियों से करेंगे शिथिलन की मांग
उन्होंने कहा कि बारादरी पर बड़ी संख्या में शहरवासी रोजाना प्रातः सैर के लिए जाते है तथा ताजा हवा में भ्रमण के साथ योगाभ्यास व व्यायाम करते है। शहरवासियों की इस सुविधा पर रोक बर्दास्त नहीं की जाएगी।
देवनानी ने आज इस सम्बंध में पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग के स्थानीय अधिकारियों से बात कर अपना विरोध दर्ज कराया तथा कहा कि विभाग द्वारा बारादरी के रखरखाव, वहां स्थित बगीचों की साफ सफाई तथा जनसुविधाओं के लिए कोई कार्य कराया नहीं जा रहा उलटे प्रवेश पर भारी टिकट थोंप दिया गया।
उन्होंने कहा कि पुरात्व विभाग के इस फैसले में शिथिलन के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की जाएगी कि शहरवासियों को सुबह निःशुल्क प्रवेश दिया जाऐ।