मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) (2 ट्रिप) सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा ब्यास में आयोजित सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) (02 ट्रिप) सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) सत्संग किराया स्पेशल (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 09631, मदार-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 10.05.19 एवं 24.05.19 को मदार से 08.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.55 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09632, ब्यास-मदार सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 12.05.19 एवं 26.05.19 को ब्यास से 19.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे मदार पहुंचेगी। इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 06 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल पर नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।
गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.05.19 को परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-मुज्जफरपुर -समस्तीपुर-नारहन-खागरिया होकर संचालित होगी।
वरि.जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर

error: Content is protected !!