फ़्लाइइंग बर्ड्स सोसाइटी ने राजकीय विध्यालय में पहुँचाई मूलभूत सुविधाएँ

*लगाया फ़र्निचर ,सजाई दीवारें ,बच्चों के लिए रखी प्रतियोगिताए *

सोमवार फ़्लाइइंग बर्ड्स सोसाइटी राज.बालिका विध्यालय शास्त्री नगर पहुँची सुविधाएँ पहुँचाने ।
संस्थापिका अम्बिका हेड़ा ने बताया की जब वो स्कूल विज़िट के लिए पहुँची तो बच्चों को ज़मीन पर बैठा देख स्कूल में फ़र्निचर पहुँचाने का प्रस्ताव सॉसाययटी के सदस्यो के सामने रखा सभी सदस्यों ने स्कूल की ज़रूरतों को देखते हुए प्रस्ताव को स्वीकृती प्रदान की ।
स्कूल में दरी ,टबिले ,कुर्सियाँ पहुँचाई गयी ।
दीवारों पर बच्चों की शिक्षा सम्बंधी वॉल पेपर लगाए गए ।
जिससे बच्चों को रंगीन चित्रों के माध्यम से पढ़ाया जा सके ।
स्कूल में चित्रकला ,नृत्य,गान की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया । विजेता बच्चों को पारितोषिक देकर उनका उत्साह बढ़ाया ।
बच्चों ने इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम का संचालन विजिया बाकलीवाल ने किया। संस्था के सदस्य पूर्णिमा मालू ,शिल्पा डाँगा,अंजु सोनी ,दीपा हेड़ा ,अंजु जाज़ू ,मिली बाहेती ,शर्मिला झवर ,आशा राठी,नेहा अरोरा ,सोनू लखोटिया कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का समापन बच्चों को नाश्ते के पैकेट देकर किया गया ।

error: Content is protected !!