पुलक पर्व का आयोजन

अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवं महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में पुलक पर्व का आयोजन दिनांक 9 मई से 11 मई तीन दिवसीय प्रोग्राम किया जा रहा है इस आयोजन के तहत अध्यक्ष रोशनी सोगानी व प्रवक्ता अमित बैद ने बताया प्रथम दिवस 9 मई को सरावगी मोहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन भाग्य मातेश्वरी पाठशाला में पांच पंखों का भेट स्वरूप दिए जाएंगे दिनांक 10 मई को प्रातः संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के बाहर निर्धन एवं असहाय लोगों को प्रातः 200 व्यक्तियों का नाश्ता एवं 300 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी इसी तत्वाधान में बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल के अनुसार शाम 7:00 बजे जिनेंद्र भगवान की महाआरती भजन संध्या एवं 48 रिद्धि दीप मंत्रों द्वारा भक्तामर पाठ का आयोजन किया जाएगा दिनांक 11 को प्रातः जवाहरलाल नेहरू अस्पताल चिल्ड्रन वार्ड में फल एवं दूध की व्यवस्था की गई है महामंत्री मनीष अजमेरा व नीलम बाकलीवाल ने बताया कि इसी श्रंखला में प्रातः 10:00 कांजी हाउस स्थित गौशाला में एक ट्रॉली हरा चारा एवं एक टैंकर पानी की व्यवस्था की जाएगी गुरुदेव के अवतरण दिवस के उपलक्ष में पर यह प्रोग्राम संपूर्ण भारत में तीन दिवसीय करीब 700शाखाओं के द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!