रेलवे अस्पताल अजमेर में नवीनतम तकनीकी से हुआ पाइल्स का ऑपरेशन

सोमवार दिनांक 6. 5.19 को मंडल रेलवे चिकित्सालय अजमेर में पहली बार नवीनतम तकनीकी एमआईपीएच (मिनिमली इनवेसिव प्रोसीजर फॉर हेमरॉयड) के द्वारा पाइल्स का ऑपरेशन, स्टेप्ल्ड हेम्रोईडोपेक्सी की गई | सामान्य चीरा लगाकर ऑपरेशन करने में चीर फाड़ ज्यादा होती है |ऑपरेशन के दौरान रक्त स्राव ज्यादा होता है और मरीज को अस्पताल में लम्बे समय तक पड़ता है| इस विधि में बिना चीरा लगा कर एक विशेष उपकरण के द्वारा पाईल्स को काट कर ऑपरेशन किया जाता है जिस से कम से कम रक्त स्राव होता है और मरीज को ऑपरेशन के बाद दर्द भी कम होता है और उसे अस्पताल में भी कम समय तक रहना पड़ता है इसलिए यह तकनीक मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है| डॉ मुकेश बागड़ी/सर्जन, डॉ प्रिया गर्ग/एनेथेटिस्ट, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती संगीता लाल, श्रीमती पेट्सी मेसी, श्री डी एस मीणा, एंव समस्त ओ टी स्टाफ का इसमें सहयोग रहा |

हाल ही में रेलवे अस्पताल, अजमेर में पाईलोनाइडल साइनस (नासूर) का नवीनतम रोम्बोइड- लिम्बर्ग फ्लैप पद्धति से 1 मरीज का ऑपरेशन पहली बार किया गया था जिसके भी बहुत संतोषजनक परिणाम रहे| अब रेलवे के मरीजों को इन बीमारियों के इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल में रेफर नहीं जा सकता नहीं है ऐसे मरीजों का इलाज अब रेलवे चिकित्सालय में ही किया जा सकेगा| मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजेश कुमार कश्यप ने रेलवे अस्पताल की इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी के मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीना सहित समस्त ऑपरेशन टीम को बधाई देते हुए कहा की रेलवे अस्पताल अजमेर रेल कर्मियों के जटिल रोगों के इलाज में भी लगातार सफलता प्राप्त कर रहा है |

वरि.जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर

error: Content is protected !!