अजमेर 8 मई 2019। भारतीय जनता पार्टी की एक जिला स्तरीय बैठक आज जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा के नेतृत्व में आहूत की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में कल गुरुवार 9 मई को महामिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देगी तथा विरोध प्रदर्शन करेगी बैठक को संबोधित करते हुए हेड़ा ने कहा कि भाजपा एक परिवार है और आज भारतीय जनता पार्टी के आदर्श मंडल के मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा जी की माता जी का निधन हो गया जिनका दाह संस्कार 9 मई को होगा इसलिए भाजपा शहर जिला विरोध प्रदर्शन ना करते हुए मौन रूप से अपना ज्ञापन प्रातः 10ः00 कलेक्टर को सौपेंगी। बैठक के अंत में मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा जी की माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया बैठक का संचालन महामंत्री जय किशन परवानी ने किया आज की बैठक में पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ,महामंत्री आनंद सिंह राजावत ,सतीश बंसल, घीसू लाल गढ़वाल, संदीप गोयल ,विनीत पारीक, अमृतलाल नाहारिया ,विजय दिवाकर, रंजन शर्मा, सीमा गोस्वामी, रमेश शर्मा ,उषा किरण जोशी, प्रेमलता बुगालिया ,विक्रम सिंह, हेमंत सुनारीवाल, दिनेश खंडेलवाल, रोहित यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484