अजमेर 08 मई 2019 ( ) अजमेर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में पीर बाबा का स्थान एवं कब्रिस्तान, नौसर घाटी अजमेर का मुख्य द्वार को जबरन व बेवजह हटाने की कोषिष को रूकवाने के लिए अजमेर जिला कलेक्टर महोदय से मांग की गई।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि गफफार शाह पुत्र श्री मांगू शाह जाति फकीर मुसलमान निवासी नौसर पुष्कर रोड अजमेर के पास पीर बाबा का स्थान एवं कब्रिस्तान है जो कि इनकी निजी सम्पत्ति है एवं इसका संचालन भी इनके द्वारा किया जा रहा है जिसके समस्त कागजात भी इनके पास सुरक्षित है। इनके मुख्य द्वार से अड़ता हुए एक होटल का निर्माण मीनाक्षी बुलानी पत्नी हरीष बुलानी द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा निर्माण कार्य की आड में कब्रिस्तान के मुख्य द्वार की दिवार को गिरा दिया गया ताकि होटल की शोभा बढ़ सके। इनको समझाने के बाद जब पुनः दिवार को खड़ा किया गया तो इनके द्वारा फिर दिवार को जबरन तुडवाने की व सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की भी बात कही जा रही है इससे कब्रिस्तान के मालिक व परिवार में काफी दहषत का माहौल व्याप्त है। इसी के चलते महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय से मिलकर इस मामलात की जानकारी दी गई व तुरन्त कार्यवाही करने की मांग की गई।
