मतगणना 23 मई को, समस्त ईवीएम त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा में

अजमेर, 08 मई। लोकसभा आम चुनाव के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय पोलोटक्निक महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा गया है। जहां सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त मात्रा में लगाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए महाविद्यालय के मैन गेट, बरामदे, सीढियों एवं स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही बीएसएफ, आरएसी व जिला पुलिस के जवान 24 घण्टे तैनात हैं। इनके द्वारा तीन स्तरों पर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। तीनों स्थानों पर कड़ी जांच के उपरान्त ही व्यक्ति प्रवेश कर सकता है। प्राधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित है। महाविद्यालय में ईवीएम की सुरक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है। जहां राजकीय कर्मचारी आठ-आठ घण्टे तैनात किए गए है। जिन पर एक प्रभारी अधिकारी भी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि मतगणना 23 मई को होगी। तब तक यहां आने जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। केवल अधिकृत अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। सुरक्षा मापदण्डों की पालना में जो भी सरकारी अधिकारी महाविद्यालय में आता है रजिस्टर में उसकी प्रविष्टि की जाती है। उन्होंने बताया कि संबंधित एआरओ एवं आरओ भी नियमित रूप से स्ट्रांग रूम का आयोग के मापदण्डों के अनुसार निरीक्षण करते है। महाविद्यालय में रोशनी की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

खण्ड स्तरीय बैंकर्स वसूली समिति की बैठके 14 से
अजमेर, 08 मई। जिले की वित्तीय वर्ष 18-19 की अन्तिम तिमाही की खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति एवं वसूली समिति की बैठके 14 मई से खण्डवार अग्रणी जिला प्रबंधक की अध्यक्षता में होगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एम.एस.रावत ने बताया कि यह बैठके 14 मई को पंचायत समिति सरवाड़ में, 15 को केकड़ी में, 16 को पीसांगन में, 17 को अराई में, 20 को श्रीनगर में, 21 को नगर परिषद किशनगढ़ में, 22 को पंचायत समिति जवाजा में, 27 को मसूदा में तथा 28 मई को पंचायत समिति भिनाय में होगी । सभी बैठकों का समय दोपहर 3.30 बजे रखा गया है।

विद्युुत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
अजमेर/ब्यावर, 08 मई। ब्यावर के 33/11 केवी सब स्टेशन सेदरिया पर आवश्यक कार्य के कारण गुरूवार 9 मई को अमेरिका का बाड़िया, कृषि मण्डी, मधुकर नगर, शिव कॉलोनी प्रथम एवं द्वितीय, अरिहंत नगर, जवाहर नगर, महावीर कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, राजकीय आईटीआई गणेशपुरा क्षेत्र में प्रातः 8 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

उडिसा मे आये तूफान से प्रभावित परिवारो की सहायता हेतु स्काउट/गाइउ आगे आए
अजमेर, 08 मई। अभी हॉल ही मे आए उड़िसा में फैनी चक्रवाती तूफान से प्रभावित परिवाराें की सहायता हेतु स्काउट/ गाइड संगठन के सदस्याें ने अजमेर, भीलवाडा, नागौर, टोंक से जन सहयोग लेते हुए 84 हजार 538 रूपये स्काउट/गाइड के राज्य मुख्यालय जयपुर पर भिजवाये।
डिविजनल चीफ कमिशनर महेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया ही राजस्थान के समस्त जिलाें से स्काउट/गाइड के माध्यम से उडिसा मे आए तूफान से प्रभावित परिवारो के लिए सहायता राशि एकत्रित कि जा रही है। उन्होने बताया की राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड संगठन की और से लगभग 11 लाख रूपये की सहायता उड़िसा मे आए तूफान से प्रभावित परिवारो के लिये किया गये जाने का प्रयास है।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने बताया कि स्काउट/गाइड संगठन के सदस्याें की एक टीम उड़िसा जाकर प्रभावित परिवारों को इस राशि से बर्तन, भोजन, राशन सामग्री कपडे व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।
अजमेर जिले मे सहायता राशि एकत्रित करने के अभियान में सी.ओ.स्काउट विनोद कुमार घारू व सी.ओ.गाइड अनिता तिवारी व मण्डल प्रशिक्षण आयुक्त उर्मिला मेहरा , शैलेष पलोड का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!