यौमे वफात सैय्यदा फातिमातुज्ज़ेहरा (रदि.) मनाया

अजमेर 9 मई (वि.) पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम की लाडली बेटी शहजादी – ए-कोनेन सैय्यदा फातिमातुज्ज़ेहरा (रदि.) का यौमे वफात अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से गुजि़श्ता सालों की तरहा इस साल भी 9 मई, गुरूवार को शेखा मौहल्ला स्थित संजरी मस्जिद में बाद नमाजे अस्र महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से मौलाना हाफिज शहादत हुसैन ने किया।
हाफिज सज्जाद आलम, तनवीर अहमद, हाफिजकारी नुरूल हुदा, मुनव्वर हुसैन मुनव्वर ने नात व मनकबत के नज़राने पेश किये। मेहमाने खुसूसी हज़रत मौलाना मुकर्रम अशरफ ने सैय्यदा फातिमातुज्ज़ेहरा (रदि.) की सिरते पाक पर खिताब फरमाया सलातो सलाम पेश किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में फातहा के बाद में मुल्क में अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिये विशेष दुआ की गई। कार्यक्रम में भाग लेने वालों का संस्था के अध्यक्ष मौहम्मद अहसान मिर्जा ने इस्तकबाल किया। कार्यक्रम में सैय्यद गौहर चिश्ती, रियाज मिर्जा, सैय्यद हमीदुद्दीन मोईनी, शाह नवाज मिजऱ्ा, महफूज मिर्जा, शेख सलीम, अली कोसेन, शेख अमान, सैय्यद दुर्रेज जमाली, सैय्यद वसीम अली सहित संस्था के अनेक सदस्य मौजूद थे संस्था की ओर से इस मौके पर लंगर (भण्डारे) का अहतेमाम (आयोजन) किया गया व इससे पहले सामुहिक रोज़ा इफ्तार हुआ। संस्था के अध्यक्ष अहसान मिर्जा ने यह जानकारी दी।

मोहम्मद अहसान मिर्जा
अध्यक्ष अन्जुमन मोहिब्बाने अहलैबेत
मो. : 9983072723, 9828685953

error: Content is protected !!