सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ 11 मई को

अजमेर 9 मईं 2019। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिये मातृ भाषा गीत संगीत, छेज्, भगत व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता सहित राज्य का प्रथम सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ कल 11 मई को प्रातः 8 बजे से स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, आशा गंज में किया जा रहा है।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ प्राचार्या मंजीत कौर, समाजसेवी व उद्योगपति गुरूमुखदास बत्रा करेगें व आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन देगें। शिविर का आयोजन 25 मई तक किया जायेगा।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिकाये रूकमणी वतवाणी, भारती बच्चाणी, सीमा रामचंदाणी, हेमा चौथवाणी शिक्षण कार्य, संगीत व नाटक विधा घनश्याम ठारवाणी भगत, भावना मेहरा मुकेश शर्मा व मुस्कान कोटवाणी द्वारा करवाया जायेगा। खेलकूद श्याम लालवाणी, मोहन टिलवाणी, खियल मंगलाणी, नरेन्द्र सोनी, दुर्गेश सोनी व योगशिक्षा दौलतराम थदाणी द्वारा करवाई जायेगी।

(रमेश वलीरामाणी)
प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!