भाविप युवा शाखा अजमेर ने लगाई पीने के पानी की टंकी

अजमेर 11 मई 2019 । भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत आज तोपदढा स्थित आंगनवाडी में बच्चों के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक पानी की टंकी लगवाई साथ ही विद्यार्थियों को बैठने के लिए दरी तथा पाठ्य सामग्री भेट की। शाखा संरक्षक सन्दीप गोयल ने बताया कि इस आंगनवाड़ी में 35 छोटे -छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं जिनकी आयु 6 साल से कम है जिनके लिए आंगनबाड़ी में पीने के पानी की व्यवस्था पर्याप्त ना होने की स्थिति में शाखा द्वारा आज यह व्यवस्था की गई।
प्रकल्प प्रभारी मोहित बंसल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। आज के कार्यक्रम में रौनक सोगानी ,कमल जैन, अनुज गर्ग, रितेश गर्ग ,संजय मकवाना, विनय मंगल, विकास पालीवाल ,दीपिका खंडेलवाल, किरण अग्रवाल, तनु गोयल, खुशी बंसल, नीतू पालीवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आंगनबाड़ी मित्र उषा पाराषर और कार्यकर्ता जयश्री ने शाखा के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया

सन्दीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!