पुलक पर्व के 3 दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में पुलक पर्व के अंतिम दिन आज सुबह 10:00 बजे कांजी हाउस स्थित गौशाला में हरे चारे की एक ट्रॉली एवं पानी के टैंकर डलवाया गया तत्पश्चात संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल जैन साहब के विचारों से प्रेरित होकर मंच के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों को फल एवं दूध का वितरण किया गया।बडा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पुलक मंच के रोहित बाकलीवाल मनोज गोधा मनोज मोडासिया राकेश दोसी,मनीष अजमेरा, राकेश अजमेरा अशोक गदिया,संतोष सिंघी,अंकुर बड़जात्या राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अचला जी सिंगी,टीना बड़जात्या अंजू अजमेरा ज्योति बैग रूपल गोधा,प्रियंका गोधा,नीलम बाकलीवाल रोशनी सोगानी पूजा बाकलीवाल मीनाक्षी अजमेरा रीना दोषी आदि सदस्यों ने प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया मंच के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व रोशनी सोगानी अमित वैद्य ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बड़ा धड़ा पंचायत नसिया जी के प्रवक्ता कमल गंगवाल एवं समस्त कमेटी को धन्यवाद अर्पित किया
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!