गैंगरेप मामले में जल्द कार्यवाही नही होने पर आंदोलन किया जाएगा

आज दिनांक 14 मई को भाजयुमो कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया
भाजयुमो कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि राजस्थान के अलवर में हुए गैंगरेप की घटना के बाद लगातार राजस्थान में गैंगरेप की घटना के साथ ही नित नए घटना क्रम सामने आ रहे है और सभी मे राजस्थान के मुख्यमंत्री मंत्री जो स्वम् खुद ग्रह विभाग का दायित्व भी सम्भाल रहे है इस 5 माह के सफर के जिस प्रकार क्राइम बढ़ा है और रोकने में प्रशासन फैल घोषित हो रहा है राजस्थान में जिस प्रकार कानून का मख़ौल उड़ाया जा रहा है महिला का सम्मान की बात करने वाली सरकार सत्ता में आने के बाद सम्मान तोह दूर सुरक्षा तक सही ढंग से मुहैया नही करा पा रही है कल जिस प्रकार पीसांगन मैं हुई घटना से अजमेर ही नही अपितु पूरे राजस्थान में इनका असली चेहरा सामने आने लगा है
आज युवाओँ ने बैठक में निर्णय लिया कि जल्द अगर घटनाओं पर रोक के साथ अपराधियों में ख़ौफ़ नही लाया गया तोह युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन की राह पकड़ेगा । ओर सरकार का असली चेहरा सामने लाएंगे।
बैठक के दौरान राजीव भारद्वाज बगरू , पंकज सोनी , अनुज माथुर , विपुल सोनी , अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन , गजेंद्र शर्मा, सौरभ गौड़ , हर्षत सारस्वत , वीरेद्र सिंह भाटी , चंद्रप्रकाश टिलवानी , एडवोकेट शंकर लाल मेघवंशी, मयंक शर्मा , विकास सिंह गौड़ आदि मौजूद थे।

एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू

error: Content is protected !!