श्री श्री रविशंकर का जन्मदिन मनाया गया

सर्वप्रिय, सम्मानीय, मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, जिनका एकमात्र लक्ष्य जनसेवा तथा सभी के चेहरों पर मुस्कान लाना है, के जन्मोत्सव पर सेवाकार्य से उत्तम उपहार हो ही नही सकता, अतः द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, ब्यावर के द्वारा 12 व 13 मई को दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वारा गुरदेव का जन्मदिन मनाया गया जिसमें सभी परिजनों ने मिलकर दिनाँक 12 मई को प्रातः 10 बजे से तथा दोपहर 2 बजे से ब्यावर रेलवेस्टेशन पर आने वाली ट्रेन के यात्रियों को जल सेवा प्रदान की। 13 मई को ‘विश्व ध्यान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रातः 6 बजे से महाक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें सभी अनुयायिओं ने योग, प्राणायाम, ध्यान व गुरुदेव की आवाज़ में सुदर्शन क्रिया का लाभ उठाया। इसके पश्चात सायं 8 बजे से स्नेहमिलन का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगो ने मिलकर सत्संग, गायन, कविता पाठ , ज्ञानवार्ता व महाप्रसादी का आनंद लिया।
इन दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षिका ऋतु अग्रवाल, डॉ नरेंद्र आनन्दानी, खुशाल खत्री, अनुभव जैन, राम पंजाबी, रमेश मारोठिया, अशोक मेवाड़ा, रश्मि जैन, दीक्षा शर्मा, राजेश रांका, किशोर डेटानी, अनिल फतेहपुरिया, विवेक गुप्ता, रमेश राखेचा, अजय अजमेरा, सुनील बाहेती, विजय पारीक, पंकज सारदा आदि सभी अपने परिवारों के साथ मौजूद थे।

error: Content is protected !!