आठ दिवसीय आयुर्वेदिक योग प्रषिक्षण षिविर प्रारम्भ

आज दिनांक 19 मई ( ) श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर लाल मंदिर नाका मदार अजमेर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवति षिष्य क्षुल्लक 105 श्री नयसागर महाराज के द्वारा आयोजित आज आठ दिवसीय सर्वोदय संस्कार षिक्षण षिविर एवं आयुर्वेदिक योग प्रषिक्षण षिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण समाज श्रेष्ठी श्री वीरेन्द्र कुमार ठकुरिया परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त निषान्त जैन व विषिष्ठ अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन व जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन रहे। चित्र अनावरण सुभाष चन्द्र रोहित कुमार दनगसिया परिवार के द्वारा दीप प्रज्जवलन जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष सुनील ढिलवारी के द्वारा किया गया। परम पूज्य क्षुल्लक नय सागर जी को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अषोक कुमार अविनाष कुमार जैन, नरेन्द्र कुमार सागर जैन पॉण्डया, प्रमोद कुमार धमेन्द्र कुमार जैन पुनविया, अतुल कुमार शोर्य कुमार ढिलवारी, विकास कुमार अनुज कुमार पुणारावत, सुनील कुमार मुकेष कुमार लौहरिया, अनिल कुमार रोबिन कुमार पॉण्डया परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पष्चात् मंगलाचरण श्री आदि सृष्टि महिला मण्डल के द्वारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार संयोजक राजकुमार पॉण्डया ने बताया कि षिविर के प्रथम दिन आज षिक्षण षिविर प्रषिक्षक बाल ब्रहमचारी मनोज जैन महान भैयाजी के द्वारा जैन धर्म पर विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया व योगाचार्य बाल ब्रहमचारी श्री सुषील भैया जी द्वारा योग कराकर योग की षिक्षा दी गई। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 8ः00 बजे से व सांय 7ः00 बजे से निरन्तर षिक्षण कक्षाऐं लगेगी।
कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार नेताजी, धर्मेष जैन सी.ए., राकेष घीया, योगेन्द्र कोलानायक, सुभाष चडौसिया, अनिल पॉण्डया का विषेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कैलेन्द्र कुमार पुनविया द्वारा किया गया। श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष अतुल ढिलवारी द्वारा सभी अतिथि का माला व साफा पहनाकर कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

(राजकुमार पॉण्डया)
प्रचार प्रसार संयोजक
मो. 9352000220

error: Content is protected !!