आपातकाल की स्थिति से बचने के लिए अग्निशमन यंत्रों का कैसे करें उपयोग

अजमेर, 21 मई। आपातकाल की स्थिति से बचने के लिए अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार आज सांय 4.30 बजे पंचशील स्थित मुख्यालय भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव तंवर ने आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्रा एवं फायरहाईडेªंट का इस्तेमाल किस तरह से करना है एवं उन्होंने यह भी बताया कि अग्निशमन यंत्रा आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार की तरह ही कार्य करता है तथा इससे आग पर काबू पाने में सहायता मिलती है।

प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने अग्निशमन अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया तथा उन्होंने बताया कि इस तरह के अभ्यास से किसी भी आपातकालीन स्थिति पर काबू पाने में मदद मिलती है।

इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल, संभागीय मुख्य अभियंता श्री एन. एस. निर्वाण, सचिव (प्रशासन) श्री एन. एल. राठी सहित निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!