देश में शांति की दुआ

अजमेर, 21 मई। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जायरीनों ने ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती के नेतृत्व में देश में शांति की दुआ की। इस अवसर पर जायरीनों ने 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन पूरे देश में शांति के लिए दरबार-ए-ख्वाजा में पीले रंग की मखमली चादर चढ़ाकर अमन सलामती की दुआ की। इस अवसर पर सभी ने ख्वाजा साहब की दरगाह में किसी भी राजनैतिक पार्टी की सरकार बनने पर देश में एकता-अखण्डता बनी रहें एवं विश्व में देश का नाम ऊंचे होने की दुआ की। इस अवसर पर केरला, कर्नाटक, आन्ध््रा प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व कश्मीर के लोग शामिल थे। सभी को एस. एफ. हसन चिश्ती ने जियारत करा दस्तारबंदी की। क्योंकि ख्वाजा साहब की दरगाह में सभी राजनैतिक लोगों के साथ-साथ 36 कौम के लोग हाजरी लगाने आते है ऐसे में परिणाम से पूर्व ख्वाजा साहब की दरगाह की शाहजहानी मस्जिद में सभी ने एकत्रित होकर दुआ की।

error: Content is protected !!