प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समर कैंप का समापन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा वैशाली नगर स्थित शिव वरदान भवन में समर कैंप का समापन हुआ समर कैंप के अंदर राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे बी के वासु ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया बी के रूपा बहन को साधुवाद देते हुए महाराज ने कहा इस प्रकार के आयोजन सदैव होते रहने चाहिए जिससे बच्चों में माता पिता के लिए आदर और अध्यात्म के लिए सम्मान बना रहता है आपने कहा बच्चों हमेशा अपने चेहरे को मुस्कुराता हुआ रखे क्योंकि मुस्कुराते हुए फूल सबको पसंद आते हैं जिस प्रकार छोटे से पौधे को एक दिन वट वृक्ष बना होता है ठीक इसी प्रकार बच्चों को भी माता पिता और समाज के द्वारा प्राप्त संस्कार एक विशाल वटवृक्ष बना देते हैं इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3 दिनों के दौरान बच्चों ने जो कुछ भी देखा जो कुछ सीखा उसकी प्रस्तुति दी कुमारी संजना ने मंच संचालन किया और बच्चों ने यह मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी है ,इस पर बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गीत गाते हुए कहा हम परमपिता के बच्चे हैं धरती पर स्वर्ग उतारेंगे और कुछ बच्चों के द्वारा डॉक्टर झुमरू के अस्पताल का हास्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई इस कार्यक्रम में बच्चों के मोटिवेशन के लिए सेंट मेरी स्कूल की टॉपर प्राप्ति और एम पी स्कूल के टॉपर मानस दोनों का अनुभव शेयर किया गया और बच्चों को यही उम्मीद दी गई कि जीवन में सिर्फ हार्ड वर्क नहीं परंतु स्मार्ट वर्क भी काम करता है इसी अंतर्गत सभी प्रशिक्षकों को और सभी बच्चों को बहुत सुंदर ईश्वरीय साहित्य और गिफ्ट देकर ईश्वरीय प्रसाद, वितरित किया गया बच्चों के पेरेंट्स ने भी अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि हमारे बच्चे पिछले 4 दिनों से जिस प्रकार यहां सीखी हुई बातों को घर में प्रयोग कर रहे हैं उसे हमें विश्वास हो गया है कि निश्चित रूप से मेडिटेशन से देश के भविष्य को सुधारा जा सकता है सुनिश्चित किया जा सकता है बी के रमेश भाई द्वारा विशेष फोटोग्राफी के टिप्स भी बच्चों को दिए गए इसी अंतर्गत ब्रह्मा कुमारी ज्योति बहन ने जीवन को आगे बढ़ने के लिए और जीवन में उमंग उत्साह बनाए रखने के लिए कुछ एक्सरसाइज कराई कार्यक्रम में सभी ने उमंग उत्साह से भाग लिया और बच्चों ने भी अपने हर्षोल्लास का परिचय दिया ईश्वरीय परिवार के सभी सेवा धारी भाई बहनों को भी ब्रह्मा कुमारी विमला बहन ने विशेष सभी का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!