चौधरी ने रिजू को 416424 मतों से हराया

अजमेर, 23 मई। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए गुरूवार को हुई मतगणना में भाजपा के भागीरथ चौधरी विजयी रहे। उन्होंने कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला को 416424 मतों से हराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मतगणना में भाजपा के भागीरथ चौधरी को 815076, कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला को 398652, बसपा के दुर्गा लाल रेगर को 13618, निर्दलीय विश्राम बाबू को 13041, प्रमोद कुमार को 2773, सोनिया रेगर को 4824 एवं मुकेश गेना 4652 मत मिले। इससे पूर्व आज नसीराबाद रोड स्थित राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना निर्विघ्न शुरू हुई। मतगणना 89 टेबलों पर की गई। मतगणना पर्यवेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।

नोटा को मिले 9 हजार 578 मत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आमचुनाव में नोटा का बटन 9 हजार 578 मतदाताओं ने दबाया। इनमें विधानसभा क्षेत्र दूदू में एक हजार 84, किशनगढ़ में एक हजार 547, पुष्कर में एक हजार 378, अजमेर उत्तर में 885, अजमेर दक्षिण में 960, नसीराबाद में एक हजार 99, मसूदा में एक हजार 259, केकड़ी में एक हजार 337 तथा डाक मतपत्रों में 29 मत नोटा को मिले।

6 हजार 368 ने किया डाक मतपत्रों का प्रयोग
अजमेर संसदीय क्षेत्र में 6 हजार 368 व्यक्तियों ने डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया। इनमें से 5 हजार 307 मत विधि मान्य पाए गए। इन मतों मे से दुर्गा लाल रेगर को 71, भागीरथ चौधरी को 3 हजार 985, रिजु झुनझुनवाला को एक हजार 232, विश्राम बाबू को 5, प्रमोद कुमार को एक, सोनिया रेगर को 10 एवं मुकेश गेना 3 मत मिले। साथ ही एक हजार 32 मत निरस्त पाए गए।

मीडिया सेन्टर पर पल-पल की मिलती रही जानकारी
अजमेर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की गई थी। जहां प्रोजेक्टर के माध्यम से वॉल स्क्रीन पर मतगणना के विधानसभावार अपडेट मिलते रहे साथ ही टेलीविजन के माध्यम से भी पूरी जानकारी से मीडियाकर्मी अवगत रहे।

error: Content is protected !!