अजयमेरु प्रेस क्लब में बच्चे निशुल्क सीखेंगे अब नाट्य,डांस ओर व्यक्तित्व विकास के गुर

सुरेश कासलीवाल
1 जून से शुरू होगा प्रशिक्षण, 8 से 15 वर्ष के बच्चे करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
अजमेर।अजयमेरु प्रेस क्लब द्वारा वैशाली नगर स्थित अजयमेरू प्रेस क्लब भवन में के बेसमेंट में 1 से 10 जून तक 10 दिवसीय निशुल्क नाट्य प्रशिक्षण अतीत विकास सहित विभिन्न सृजनात्मकता के के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय प्रतिदिन प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक रहेगा इसमें 8 से 15 आयु वर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले सकेंगे। अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में बालकों में रचनात्मकता व नवाचार के विकास के मद्देनजर यह आयोजन किया जा रहा है। इससे बच्चों की प्रतिभाओं को सुअवसर मिलेगा । शिविर में नाटक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा साथ ही ड्राइंग पेंटिंग, कोलाज नृत्य आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा । शिविर पूर्णतया निशुल्क है। उन्होंने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली की थिएटर इन एजुकेशन विंग अगरतला में प्रशिक्षित मुद्रा थिएटर अजमेर के रंगकर्मी राजेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को यह सृजनशील प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए राजेंद्र सिंह ने बताया कि थिएटर एजुकेशन की वर्कशॉप एक ऐसा प्रोसेस है जहां एक नवीन माहौल में अपनी प्रतिभा को प्रकट करते हैं। शिविर में नाट्य प्रशिक्षण के साथ हैं कोलाज निर्माण नृत्य संगीत आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में आमजन सहित प्रेस क्लब के सदस्य व पदाधिकारी के बालक बालिकाएं भी भाग ले सकेंगी।

error: Content is protected !!