बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध सघन टिकट चैकिंग अभियान

351 मामलों से 1,09,995/- रुपये वसूले
वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर, श्री जितेन्‍द्र मीणा के निर्देशानुसार बीकानेर मंडल द्वारा श्री अनिल रैना, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर द्वारा 23 टीटीई स्‍टाफ के साथ हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए, मंडल के बीकानेर सहित बीकानेर – सूरतगढ़ -हनुमानगढ़ – श्रीगंगानगर खंड पर दिनांक 25.05.2019 को विशेष टिकट चैकिग अभियान के तहत औचक चैकिंग करते हुए बेटिकट यात्रियों के 320 मामलों में रू. 26,685/- अतिरिक्‍त किराए सहित रू. 1,06,685/- , धूम्रपान के 01 मामले में रू. 200/-, गंदगी फैलाने वालों के 21 मामलों में रू. 2100/- तथा बिना बुक सामान के 9 मामलों में 1010/- सहित कुल 351 मामलों से कुल रू. 1,09,995/- वसूल किए गए।
इसमें बिना टिकट के 122 मामले बीकानेर में, 111 मामले हनुमानगढ़ में, 64 मामले श्रीगंगानगर में तथा 54 मामले सूरतगढ़ में पकडे गए ।
रेल प्रशासन बेटिकट यात्रियों को हतोत्‍साहित करने के लिए ऐसे अभियान सतत रूप से चलाती रहेगी।

वरि.मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक,
उत्तर पश्चिम रेलवे ,बीकानेर

error: Content is protected !!