नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग सेंटरों की भी जांच की मांग

भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को पत्र प्रेषित कर अजमेर शहर के अतिरिक्त संपूर्ण जिले में चल रहे हैं कोचिंग सेंटरों की प्रशासनिक स्तर पर जांच कर सुनिश्चित करने की मांग की है कि विभिन्न स्थानों में चलाए जा रहे हैं उपरोक्त कोचिंग सेंटर हाई कोर्ट के गाइडलाइंस निर्देशानुसार उचित तरीके से संचालित किए जा रहे हैं अथवा नहीं ,
उल्लेखनीय है कि कल शुक्रवार को गुजरात के सूरत जिले में जिस बिल्डिंग में उपरोक्त जो कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा था जिसकी प्रशासनिक स्तर पर 3 मंजिल की स्वीकृति थी लेकिन वह चौथी मंजिल पर बिना स्वीकृति के संचालित किया जा रहा था जिसके कारण उपरोक्त कोचिंग सेंटर में आग लगने से भयंकर दुर्घटना में कई बच्चों की जाने चली गई है ,
उसी प्रकार अजमेर शहर के अलावा किशनगढ़, ब्यावर, के अतिरिक्त पूरे जिले में कई स्थानों पर नियम विरूद्ध कई कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं.
जिनमें कई कोचिंग सेंटर तो गोदामों और बेसमेंट आदि में नियम विरुद्ध भी कोचिंग सेंटर संचालित कर
हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है श्री साहू ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जिला प्रशासन स्तर पर उपरोक्त संपूर्ण सभी कोचिंग सेंटर की जांच करवा कर जो कोचिंग सेंटर नियम विरूद्ध चलाए जा रहे हैं उनके विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई भी करने की मांग की है,

बाबूलाल साहू,
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी,9829164741

error: Content is protected !!