निगम ने किए 4 हजार 646 कनेक्शन जारी

अजमेर, 31 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह में विभिन्न श्रेणियों के कुल 4 हजार 646 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक कृषि श्रेणी के 4 हजार 121 विद्युत कनेक्शन है।

कृषि कनेक्शन –
प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह में कुल 4 हजार 121 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानो को राहत प्रदान की है। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सामान्य श्रेणी के 3 हजार 769 कृषकों को, अनुसूचित जाति के 239, फार्म हाऊसिंग के 2 तथा ड्रीप योजना के 111 कनेक्शन जारी किए गए। कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 906 कनेक्शन हैं जबकि भीलवाड़ा में 862, प्रतापगढ़ सर्किल में 520, चितौड़गढ़ में 510, डूंगरपुर में 504, राजसमंद में 404, बांसवाड़ा में 173, अजमेर शहर में 113, सीकर में 67, नागौर में 34, झंुझुनूं में 15 तथा अजमेर जिला सर्किल में 13 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।

औद्योगिक कनेक्शन-
चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह में 143 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए है, जिनमें 101 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 28 मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 14 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए। अजमेर शहर में 29, भीलवाड़ा में 28, अजमेर जिला सर्किल में 15, उदयपुर में 14, चितौड़गढ़ में 13, नागौर में 11, राजसमंद एवं सीकर में 9-9, बांसवाड़ा में 6 तथा झुंझुनूं, प्रतापगढ़ एवं डूंगरपुर में 3-3 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के कनेक्शन-
इसी प्रकार अप्रेल माह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल 194 कनेक्शन जारी किए गए है, जिनमें सभी कनेक्शन लघु श्रेणी के हैं। उन्हांेने बताया कि अजमेर शहर में 58, सीकर में 42, नागौर में 38, चितौड़गढ़ में 28, राजसमंद में 18, झंुझुनूं में 7, उदयपुर में 2 तथा भीलवाड़ा में एक कनेक्शन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जारी किए गए है।
प्रबंध निदेशक ने बताया इन कनेक्शनों के अतिरिक्त इस अवधि में 126 मिश्रित लोड कनेक्शन तथा 62 स्ट्रीट लाईट कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।

error: Content is protected !!