तकनीकी कर्मचारियों का सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण जारी

अजमेर, 31 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी के निर्देशानुसार अजमेर डिस्कॉम के प्रत्येक वृत्त में तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपायों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

प्रबंध निदेशक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अजमेर डिस्कॉम के प्रत्येक वृत्त में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पोल पर चढ़ते समय निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करने एवं विद्युत तंत्रा से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु कार्य करते समय सुरक्षा नियमों की भी पालना की जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत्त) श्री एम. एल. मीणा ने बताया कि सोमवार 31 मई को अजमेर जिला वृत्त के अधीन आने वाले सभी उपखण्ड़ों के 38 तकनीकी कर्मचारियों को हाथी भाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुरक्षा उपायों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता (जिला वृत्त), सहायक अभियंता (एफआईएस) श्री के. के. बैरवा, श्री आर. के. शर्मा (एसीओएस-जिला वृत्त), श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ (सुरक्षा निरीक्षक) आदि अनुभवी एवं विशेषज्ञ वरिष्ठ अभियंता/अधिकारीगण द्वारा तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि अजमेर डिस्कॉम में सभी तकनीकी कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने हेतु प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा, जानमाल की सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, अर्थिंग, नई लाईनों का निर्माण, विभिन्न प्रकार के फॉल्ट, लाईनों के रखरखाव, सब स्टेशन की सुरक्षा, शिष्टाचार, 33 केवी सबस्टेशन पर सुरक्षा उपकरणों, टी एण्ड पी उपकरण, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग एवं स्वप्रेरणा और व्यक्तिगत विकास, उपभोक्ताओं एवं आमजन से व्यवहार कुशल संचार एवं अन्य बिन्दु शामिल है।

error: Content is protected !!