महेश जयन्ती महोत्सव के तहत मनोरंजक कार्यक्रम

ब्यावर, 8 जून 2019 । ब्यावर माहेश्वरी पंचायत बोर्ड (रजि) के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय महेश जयन्ती महोत्सव के तीसरे दिन 7 जून को सायंकालीन कार्यक्रम उपाध्यक्ष नरेंद्र झंवर के सानिध्य में चांग चितार रोड स्थित माहेश्वरी छात्रावास में अंताक्षरी का मनोरंजक कार्यक्रम हुआ, जयन्ती के मुख्य संयोजक प्रशांत भराड़िया ने बताया कि विजेता चंदन कांकाणी, विपुल नोगजा, राकेश भूतड़ा व उपविजेता ऊषा चांडक, सोनाली बजाज, आदित्य बजाज की टीम रही तथा कार्यक्रम के संम्मानित अतिथि शिव प्रासाद काबरा द्वारा अब तक हुई प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण किया गया, अंताक्षरी प्रतियोगिता का संचालन सुनील इनानी ने किया।
मंत्री पुरषोत्तम जाजू ने बताया कि 8 जून को प्रातः ईसर गणगौर गार्डन में विभिन्न वर्गों में बालको, बालिकाओ व पुरुषों की तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बालिका वर्ग में 7 से 13 वर्ष में प्रथम अवनी लड्ढा द्वितीय भूमि गांधी, 14 से 20 वर्ष बालिका में प्रथम कीर्ति पोरवाल द्वितीय सोनिका झंवर, बालक वर्ग में 7 से 13 वर्ष में प्रथम नुकुल राठी द्वितीय अर्थराज लड्ढा, 14 से 20 वर्ष में गिरीश पोरवाल प्रथम व शुभ काबरा द्वितीय रहे जबकि बालक वर्ग में 21 से 28 वर्ष में प्रथम कृष्ण गोपाल झंवर द्वितीय अभिनव मूंदड़ा तथा 30 पुरुष वर्ग में प्रथम सुमित गांधी द्वितीय कृष्णा भूतड़ा रहे।
सेवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश भूतड़ा ने बताया कि माहेश्वरी छात्रावास में सम्पन्न कैरम प्रतियोगिता में से सीनियर वर्ग एकल में प्रथम चंदन कांकाणी द्वितीय करन माहेश्वरी, युगल वर्ग में प्रथम चंदन कांकाणी, विपुल नोगजा, द्वितीय कृष्णा भूतड़ा, गोविंद नोगजा रहे।
माहेश्वरी महिला परिषद की अध्यक्ष मंजू तापड़िया व मंत्राणी कुसुम मालू ने बताया कि माहेश्वरी भवन में आयोजित महिला कार्यक्रम में सिरी गेम हुआ जिसमें प्रथम अजय चितलंगया व द्वितीय इवांशी इनानी रही, रंग भरो प्रतियोगिता में विजेता प्रवित तापड़िया उपविजेता इवांशि इनानी रही तथा कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में विजेता सुहानी मुंदड़ा व उपविजेता आर्या मालू रही।
जयन्ती संयोजक अंकुर काबरा ने बताया कि 9 जून को प्रातः 6 बजे श्रम कल्याण केंद्र पर वॉलीबाल एवं 10 बजे स्थानीय पाली बाजार स्थित माहेश्वरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन राजेन्द्र काबरा व मितेश मुंदड़ा के संयोजन किया जायेगा।
माहेश्वरी सेवा संगठन के उप मंत्री कपिल झंवर ने बताया कि महेश जयन्ती का विशेष कार्यक्रम महेश नवमी मेला गोकुलं गार्डन में होगा जिसमें हॉउजी, विभिन्न चटपटी स्टाल, हॉउजी का खेल रखा गया है अधिकतम समाज बंधुओं के पहुचने की भी अपील की।

महेश जयन्ती मुख्य संयोजक
प्रशांत भराड़िया
(श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड, ब्यावर)

error: Content is protected !!