घनश्याम भगत दिल्ली में सिखाएंगे सिंधी लोकगीत

अजमेर के घनश्याम भगत दिल्ली में सिखाएंगे सिंधी लोकगीत, लोक कथाएं, व भगत- सिंधी अकादमी दिल्ली, दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित सेमिनार “सिंधियत जी सुजाणप” कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को सिंधी साहित्य,कला,संस्कृति, भाषा, गीत-संगीत, नृत्य,नाटक व भगत विद्या सिखाने के लिए अजमेर के घनश्याम ठारवाणी भगत को सह संयोजक नियुक्त किया गया है उनके द्वारा 10 दिन के सेशन में सुबह व शाम लगभग 100 बच्चों को सिंधी लोकगीत, लोक कथाएं, भगत इत्यादि सिखाए जायेंगे 21 जून को समापन के अवसर पर बच्चों द्वारा उन सभी सीखे गए कार्यों की प्रस्तुति दी जाएगी व पुरस्कृत भी किया जाएगा l घनश्याम ठारवानी भगत भारतीय सिंधु सभा के जिला सांस्कृतिक मंत्री व सिंधी साहित्य के व्याख्याता है पूर्व में भी दिल्ली सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार व राजस्थान सिंधी अकादमी राजस्थान सरकार का स्वायत्तशासी संस्थान द्वारा उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया जा चुका है l उन्हें इस इस उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित होने पर दिल्ली में जाकर अपनी प्रतिभा से अजमेर का नाम रोशन करने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर, भारतीय सिंधु सभा अजमेर इकाई महानगर, सिंधी संगीत समिति रजि., सिंधु समिति, सिंधी युवा संगठन,नवयुवक सेवा मंडल इत्यादि सभी संस्थाओं द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई

error: Content is protected !!