अजमेर 9 जून 2019। भाषा के साथ संस्कार सीखने के लिये ऐसे शिविरों का आयोजन राज्य की पूज्य सिन्धी पंचायत व सामाजिक संगठन मिलकर कर रहे हैं जहां बच्चों को योग से स्वस्थ रखना, महापुरूषों के प्रेरणादायी प्रसंगों से ज्ञान बढाना व सिन्धियत पर गर्व करना सीख रहे हैं ऐसे विचार पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर की ओर से भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सिन्धु भवन पंचशील में सिन्धी बाल संस्कार शिविर के समापन समारोह में चित्तौडगढ से आई प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) वंदना वजीराणी ने प्रकट किये। समारोह में सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी,पंचायत अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,सुन्दरलाल ठकुर, प्रकाश जेठरा, राजेन्द्र लालवाणी,मोहन कोटवाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के चित्र पर मालयार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। श्री किशनानी ने बच्चो को पढाई के साथ पशु पक्षियों की सेवा के लिय दाना व पानी की व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर मार्गदर्शन दिया व कहा कि नियमित सफाई के साथ कॉलोनी को स्वच्छ व हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
स्वागत भाषण संयोजक मुकेश आहूजा व आभार संगठन सचिव मनोज मेंघाणी ने दिया। समारोह का संचालन पूजा तोलवाणी व कमला विधाणी ने किया। शिविर में 66 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मातृ भाषा गीत संगीत, छेज्, भगत व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता हेतु सन्धी बाल संस्कार शिविर में शिक्षिकाये लता खानचंदाणी,अनिता आलवाणी माला टेवाणी शिक्षण कार्य, संगीत व नाटक विधा घनश्याम ठारवाणी भगत, पूजा तोलवाणी व लवी भारद्वाज द्वारा करवाया गया। खेलकूद टेकचंद व योग शिक्षा दौलतराम थदाणी द्वारा करवाई गई जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिया गया।
समारोह में लक्षमणदास लख्याणी, अजीत मूलाणी, चन्द्रभान, कमल मोतियाणी, नानक खानचंदाणी, कमलेश शर्मा, मोहन तुलस्यिाणी, ईश्वर पारवाणी, महेश टेकचंदाणी, सीता आहूजा, कान्ता मोतियाणी, कचंन हिरवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(मुकेश आहूजा)
मो. 9829180332