ब्यावर 09 जून। ब्यावर के 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर 132 केवी के मुख्य बस आइसोलेटर के अति आवश्यक रखरखाव के लिए 33 केवी के समस्त ट्रांसफोर्मर 10 जून को बन्द रहेंगे। इस कारण सोमवार को प्रातः 5.30 बजे से प्रातः 8 बजे तक पीपलाज, बाबरा, जवाजा, पावरहाउस, बर, आई ओ सी, गढी थोरियान, मसूदा, रिको, राधाबल्लभ एवं अजमेर रोड़ के क्षेत्रोे में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अधिशाषी अभियन्ता श्री रामावतार गुप्ता ने दी।
आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी बैठक 10 जून को
ब्यावर, 09 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीस सिंह संधू की अध्यक्ष्ता में आपदा प्रबन्धन एवं सम्भावित बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में सोमवार 10 जून को उपखण्ड अधिकारी सभागार में अपराह्न 03 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में आपदा प्रबन्धन एवं सम्भावित बाढ़ बचाव की कार्य योजना तैयार करने के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी।