सिनीयर वर्ग के एकल नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम

ब्यावर माहेश्वरी पंचायत बोर्ड(रजि.) के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय महेश जयन्ती महोत्सव के आयोजन के छठे दिन 10 जून को सायंकालीन सांकृतिक कार्यक्रम उपाध्यक्ष नरेंद्र झंवर के सानिध्य में सिनीयर वर्ग के एकल नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम चंग चितार रोड पर माहेश्वरी छत्रावास में आयोजित हुआ।
जयन्ती के मुख्य संयोजक प्रशांत भराड़िया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के सम्मनित अतिथि रमेश भराड़िया, हरीश मुंदड़ा भगीरथ हेड़ा थे।
मंत्री पुरषोत्तम जाजू ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियर वर्ग के दो ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक मे प्रथम आकाश मूंदड़ा द्वितीय साची सोमानी व अनन्या सोमानी रहे जबकि उसके ऊपर के वर्ग में प्रथम शुर्ति माहेश्वरी रहे तथा सांकृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र काबरा ने किया
महिला परिषद अध्यक्ष मंजू तापड़िया व मंत्री कुसुम मालू ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दिन में हुई महिलाओ की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पारितोषिक का वितरण भी किया गया।
महेश जयन्ती के प्रमुख संयोजक प्रशांत भराड़िया एवं सेवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश भूतड़ा ने बताया की महेश जयन्ती के अंतिम दिन व 5152वे महेशवंशोत्पत्ति दिवस अर्थात 11जून को प्रातः पाली बाजार स्थित माहेश्वरी भवन से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से चमन चैराहा , राठी जी की हवेली, मलियो की हथाई, व पांच बत्ती होते हुए पुनः पाली बाजार स्थित माहेश्वरी भवन पहुची। शोभा यात्रा में पूर्व विधायक देवी शंकर भूतड़ा पूर्व समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश हेड़ा,सत्यनारायण झंवर, सत्यनारायण हेड़ा के साथ पंचायत कार्यकारिणी सदस्य अनिल मूंदड़ा,ललित भूतड़ा, के साथ समाज सदस्य भगवान दास भराड़िया,हरीश मूंदड़ा विष्णुहेड़ा, संदीप मूंदड़ा, राजेश झंवर,सुनील इनानी,मुकेश बंग नवनीत भराड़िया,हरीश बूब महिलाओ में पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू भूतड़ा महिला परिषद पूर्व अध्यक्ष मनीष जाजू सहित समाज की बहुत महिलाये मौजूद थी।
महेश जयन्ती के सहसंयोजक अंकुर काबरा व अनिल भराड़िया ने बताया की भव्य शोभा यात्रामार्ग की मुख्य बात ब्यावर शहर के विभिन्न समाजों द्वारा पुष्प वर्षा कर अभिनदंन करना रहा, साथ शोभा यात्रा मार्ग में समाज के व्यक्तियों द्वारा शीतल पेय पदार्थ, स्वागत द्वार, पुष्प वर्षा द्वारा सभी समाज बंधुओं का अभिनंदन किया।
सम्पूर्ण शोभा यात्रा मार्ग में जय महेश के नारे गूंजते रहे व जय महेश के भगवा झंडे लगे हुए थे।
पूर्व माहेश्वरी जिला युवा संगठन के अध्यक्ष व महेश जयन्ती आयोजन में पूर्ण रूप से सक्रिय कुलदीप भूतड़ा ने बताया की शोभा यात्रा में समाज के बुजुर्ग,महिला वर्ग ,के साथ समाज के युवा शेक्ति ने सम्लित होकर इस शोभा यात्रा को सफल बनाया।शोभा यात्रा के तुरंत पश्चात सम्पूर्ण ब्यावर माहेश्वरी समाज बंधुओं हेतु महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
समापन समारोह माहेश्वरी छात्रावास में सायं 8 बजे रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा तथा संम्मानित अतिथि दीपक झंवर व ब्यावर नगर परिषद के उपसभापति सुनील मुंदड़ा होंगे समापन समारोह में समाज की शिक्षा के क्षेत्र की प्रितभाओ का भी अभिनन्दन करने जे साथ विभिन्न आयु वर्ग की विचित्र वेशभूषा की प्रतियोगिता का आयोजन हुगा।
सेवा सगठन के उपमंत्री कपिल एस. झवर ने बताया कि आज भव्य शोभा यात्रा में समाज के बंधु ने जगह जगह गेट लगा कर व भव्य स्वागत किया गया।
अंत में सेवा सगठन के उपाध्यक्ष पवन बिहानी ने शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए अंत मे सभी समाज बंधुओं को धन्यवाद दिया।

महेश जयन्ती मुख्य संयोजक
प्रशांत भराड़िया
(श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड, ब्यावर)

error: Content is protected !!