अजमेर, 13 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत विख्यात गांधीवादी एवं राष्ट्रीय युवा योजना प्रोजेक्ट के अध्यक्ष श्री एस.एन.सुब्बाराव 15 जून को अजमेर आएंगे। वे यहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भारत की संतान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं युवा समन्वयक श्री शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष में पूरे साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विख्यात गांधीवादी एवं राष्ट्रीय युवा योजना प्रोजेक्ट के अध्यक्ष श्री एस.एन.सुब्बाराव 15 जून को अजमेर आएंगे।
श्री सुब्बाराव अपने गांधी कार्यकर्ताओं के साथ पुष्कर में ब्रह्मा मन्दिर दर्शन एवं सरोवर पूजन तथा अजमेर में सूफी संत मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जाएंगे। वे शाम 6.30 बजे मदार गेट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भारत की संतान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात उनका राजकीय महाविद्यालय तक सद्भावना रैली में जाने तथा महाविद्यालय में बुद्धिजीवियों के साथ्ज्ञ परिचर्चा का कार्यक्रम है।