गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात की तो लाइसेंस होगा रदद्

अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही, टैम्पो में पीछे की ओर नहीं बैठासकेंगे बच्चे
अजमेर, 13 जून। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए है कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। ऎसे लोगों के खिलाफ उनका लाइसेंस रदद् कराने की कार्यवाही की जाए। हैलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी सख्ती हो। अजमेर शहर में नई बसों के लिए 5 नए रूट शुरू किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में यातायात की समस्या का समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी जिले में सुचारू यातायात एवं सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यो को गंभीरता से अंजाम दें। आमजन की सुविधा के लिए नए वैकल्पिक मार्ग तैयार किये जायें। किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टांक सुझावों पर निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि किशनगढ़ मेेंं अवैध वाहनों को सीज किया जाए। वहां रेलवे ओवरब्रिज एवं अंडरपास का काम जल्द पूरा कराने के लिए रेलवे से चर्चा की जाएगी।
बैठक में डिग्गी बाजार टैक्सी स्टैंड को हजारी बाग स्थानांतरित करने के लिए एक महीने में अधिसूचना जारी कर कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह दरगाह बाजार, डिग्गी बाजार, अंदरकोट, नला बाजार एवं अन्य अंदरूनी क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंध के लिए पुलिस व परिवहन विभाग एक सप्ताह में रिर्पोट पेश करेंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए कि उपनगरीय सेवा बस स्टैंड के लिए 15 दिन में भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करें। रेलवे को मदार व दौराई से ज्यादा से ज्यादा टे्रन चलाने एवं आरओबी का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया।
जिला कलक्टर ने नगर निगम एवं तहसीलदार अजमेर को निर्देश दिए कि शहर के चौराहों की रिमॉडलिंग के संबंध में तुरंत आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि जेएलएन अस्पताल के बाहर अवैध पार्किंग हटाएं। ट्रांसपोर्ट नगर को ब्यावर रोड पर शिफ्ट करने के मामले में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि पुलिस भारी वाहनों की नो एंट्री सम्बन्धित नियमों की सख्ती से पालना कराएं।
उन्होंने नगर निगम को कहा कि बहुमंजिली इमारतों में र्पाकिंग सम्बन्धी नियमो की सख्ती से पालना कराए। लोंगिया अस्पताल की भूमि पर र्पाकिंग के लिए तुरंत कार्यवाही हो। साथ ही नगर निगम यह तय करे कि दरगाह के चारो ओर मार्गों को पर्याप्त चौड़ा किया जाए। मल्टीलेवल र्पाकिंग से सम्बंधित मुद्दे पर स्मार्टसिटी योजना में कार्यवाही हो। बंद पड़े डेयरी बूथों के मामले में कार्यवाही तेजी लाने को कहा गया। अवैध डेयरी बूथ चिन्हित कर 15 दिन में कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर ने किशनगढ़ में नई ट्रैिफक लाइट लगाने के निर्देश जारी किए। किशनगढ़ एवं ब्यावर में टै्रफिक पुलिस की नफरी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। बिजयनगर में बस स्टैंड निर्माण पर भी आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा गया। इसी तरह केकडी में भी बस स्टैंड शेड एवं नए बस स्टैंड निर्माण के लिए चर्चा में जिला कलक्टर ने कहा कि शीघ्र कार्यवाही करें । केकडी में टै्रफिक दबाव कम करने के लिए नो एंट्री नियमो की पालना की जाए। अजमेर व पुष्कर में भी र्पाकिंग के लिए कार्यवाही को कहा गया।
बैठक में अजमेर शहर में हटूण्डी से नौसर वाया रेलवे स्अेशन, दौराई से फॉयसागर वाया रेलवे स्टेशन, हटूण्डी से नारेली जैन मन्दिर वाया रेलवे स्टेशन, दौराई से जनाना अस्पताल वाया रेलवे स्टेशन तथा बडल्या चौराहा से माकड़वाली तक नए रूटों को मंजूरी दी गई। लौिंगया अस्पताल में नया पार्किंग स्थल शुरू करने को लेकर नगर निगम शीघ्र कार्यवाही करेगा। कलेक्ट्रेट एवं बस स्टैण्ड के सामने नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद लखारा, किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्यामा राठौड़ एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में इंटर्नर बने
अजमेर, 13 जून। नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र अजमेर द्वारा स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत युवाओं द्वारा स्वच्छता के लिए 50 घण्टे के स्वच्छता क्रियाकलाप होंगे। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में युवा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप एसबीएसआई में भाग लेकर स्वच्छ भारत के निर्माण में भागीदार बन सकते है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री शरद त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 जून से 31 जुलाई तक होगा। जिसमें स्वच्छता श्रमदान इंटर्नशिप में 50 घण्टे के स्वच्छता क्रियाकलाप, गांवों में स्वच्छता अभियान का आयोजन, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सामुहिक प्रयास होंगे। जिसमें प्रोत्साहन में सभी इंटर्नर को प्रमाण – पत्र, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नकद ईनाम है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में युवाओं एवं युवा दलों को वैबसाइट एसबीआई डॉट मायजीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए श्री शरद त्रिपाठी जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अजमेर जिनका मोबाईल नम्बर 9828545636 है, से सम्पर्क कर सकते है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
अजमेर, 13 जून। दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो जाने के कारण ईओसी बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट अजमेर में 15 जून से स्थापित कर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0145- 2628932 रहेगा। यह कक्ष राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी सामान्य दिनों की तरह कार्य करेगा। कक्ष के प्रभारी अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी ग्रामीण श्री विनय शर्मा होंगे।

पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता
अजमेर, 13 जून। 43वीं अन्तर बटालियन ( रेंज स्तरीय) आरएसी रेंज द्वितीय, पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता वर्ष 2019 में गुरूवार को तीरंदाजी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग बेस्ट तीरंदाज श्री सुरेन्द्र सिंह एमबीसी व महिला वर्ग में श्रीमती मीना चतुर्वेदी एचआरएमबी रही।
डिप्टी कमाण्डेंट हाडी रानी बटालियन आईआर यशविनी राजोरिया ने बताया कि इसी तरह हॉकी पुरूष वर्ग में नवीं बटालियन आरएसी विजेता व द्वितीय बटालियन आरएसी उप विजेता रही। येगा, कुश्ती, बॉक्सिंग, कब्ड्डी, भारोत्तोलन, जूडो, ताईक्वाण्डो, रिले आदि प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच हुए व फुटबॉल, कब्ड्डी मैचों का आयोजन हुआ।

error: Content is protected !!