मदनगंज-किशनगढ़। अजमेरू नागरिक अधिकार एवं जन चेतना समिति के शिष्ट मण्डल ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के निवास पर उनका स्वागत अभिनंदन किया एवं जनहित के मुद्दों के ज्ञापन भी सौंपे।
शिष्ट मण्डल में शामिल अजमेर से प्रकाशचंद पाटनी, कमल गर्ग, एन.के. जैन, बीएल सामरा व किशनगढ़ से विकास छाबड़ा ने सांसद भागीरथ चौधरी को दुपट्टा ओढ़ाकर व बुके देकर अभिनन्दन किया व मांग की कि अजमेर स्मार्ट सिटी योजना में तेजी से कार्य के लिए अलग से एक आईएएस अधिकारी कि नियुक्ति की जाए तथा पोस्टल विभाग द्वारा समाचारा पत्रों को पोस्ट करने में नई तारीखों के मिलने में आ रही भारी परेशानी के बाबत अवगत कराया। साथ ही श्रीमहावीर जैन तीर्थ में ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की। जिस पर शीघ्र कार्रवाही का सांसद चौधरी ने आश्वासन दिया। इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जब इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर व स्मार्ट सिटी हो सकती है तो अजमेर क्यों नहीं हो सकता है। इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।