दाहिर युवा शौर्य यात्रा के प्रति युवा उत्साहित

सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) द्वारा आगामी 16 जून 2019 को सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही दाहिर युवा शौर्य यात्रा के प्रति अजमेर शहर के युवाओं का खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों के युवा बढ़चढ़कर यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। गौरतलब हो कि अजमेर शहर में पहली बार सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर अमर युवा बलिदानी को नमन करने के लिए युवाओं द्वारा वाहन रैली के रूप में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा हेमू कालानी चौक से शुरू होकर महाराजा दाहिरसेन स्मारक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर पहुंचेगी जहाँ यात्रा में शामिल युवा महाराजा दाहिरसेन को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन करेंगे। तत्पश्चात युवाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत छोटी छोटी प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को महाराजा दाहिरसेन जैसे महावीर, बलिदानी व रक्षक के जीवन से प्रेरित होने का सन्देश दिया जा रहा है। यात्रा के मार्ग में युवा राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण नारे लगाते हुए तथा देशभक्ति की मधुर धुनों पर झूमते हुए आगे बढ़ेंगे।
इस यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी जिसमे सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) के अनेक सदस्यगण शामिल हुए। यात्रा के लिए युवाओं के रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहे हैं।

हितेश मंगलानी
मीडिया प्रभारी
सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA)
9085334800(Mobile)

error: Content is protected !!