रक्त दाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन

अजमेर ! सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करने हेतु एक पोस्टर का विमोचन पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती के मुख्य आतिथ्य में किया गया!
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ बाहेती ने कहा कि रक्तदान को लेकर युवा वर्ग में भ्रांतिया है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है जबकि रक्तदान करने के बाद मानव शरीर मे नये रक्त का संचार होता है जिससे मनुष्य स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि पोस्टर एवं पेंपलेट द्वारा आमजन को रक्तदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव डॉ जी एस बुंदेला डॉ सैयद मंसूर अली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल कपिल सारस्वत सौरभ यादव नरेश मुद्गल नितिन जैन, सोना धनवानी राजीव सिंह कच्छावा सुमित मित्तल सुशीला गहलोत आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!