निदेशक (वित्त) का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा

अजमेर,14 जून। राज्य सरकार ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर का कार्यकाल उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए आगे एक वर्ष के लिए बढ़ाया है।
श्री एस. एम. माथुर गत तीन वर्षाें से निदेशक (वित्त) का पद संभाल रहे है। राज्य सरकार ने उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को देखते हुए उनका कार्यकाल आगामी एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी एवं उनका स्वागत किया।
—000—
वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद हेतु प्रतिक्षारत उम्मीदवारों की हुई काउन्सलिंग
31 अभ्यर्थी रहे उपस्थित

अजमेर, 14 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार वाणिज्यिक सहायक द्वितीय के पूर्व में रिक्त रहे 31 पदों की जारी प्रतिक्षा सूची में 31 योग्य उम्मीदवारों की पदस्थापना हेतु काउन्सलिंग शुक्रवार 14 जून को प्रातः 10 बजे निगम के पंचशील स्थित मुख्यालय भवन पर प्रारम्भ हुई। यह काउन्सलिंग कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक चला।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा करवाई जा रही काउन्सलिंग में पूर्ण पारदर्षिता रखने हेतु अभ्यर्थियों को निगम में वाणिज्यिक सहायक द्वितीय के उपलब्ध 31 रिक्त पदों को स्क्रीन पर दिखाया जाकर उनकी वरीयता के अनुसार उनके द्वारा चाहे गए स्थान पर पदस्थापन किया जाएगा।

error: Content is protected !!